Spread the love

दुमका शहर में लगातार गिरते विद्युत व्यवस्था को लेकर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने विधुत महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन…

दुमका  ब्यूरो रिपोर्ट

Advertisements

दुमका चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक राकेश प्रसाद से उनके कार्यालय में मुलाकात कर शहर में लगातार गिरते विधुत ब्यवस्था में सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन में बताया गया कि इस भीषण गर्मी में दुमका की बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा चुकी है। जनता -व्यवसायी के साथ साथ शहरवासी छात्र छात्राएं बेहाल है। पूरे शहर मे त्राहिमाम मचा हुआ है। पावर कट एवं लो वोल्टेज के कारण आम जनता के जीवन में उपयोग हेतु लाए गए उपकरण खराब होते जा रहे है। वही इन्डस्ट्रीज को अपने उत्पादन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

मौके पर महाप्रबंधक को दुमका मे ध्वस्त हो चुकी विद्युत आपूतिॅ व्यवस्था के संबध मे सुधार करने, शहरी क्षेत्र में बिजली के जर्जर पोल एवं तार को बदलने तथा बार-बार पावर कट, लो वोल्टेज, पूरे शहरी क्षेत्र मे अंडरग्राउंड वायरिंग कराने, ओवरलोड एरिया में यज्ञ मैदान सहित अन्य जगहो पर ट्रांसफरमर बदलने के साथ ही शिकारीपाड़ा व सरसडंगाल में एक नया पावर सब स्टेशन ( पी एस एस) के निर्माण का सुझाव दिया गया।

जिसपर महाप्रबंधक ने गंभीरता पूर्वक सभी सुझावों पर बिचार करते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निराकरण का अश्वासन दिया। इस मौके पर चेम्बर के अध्यक्ष मुस्ताक अलि खोखन दा, सचिव डाँ.मनोज कुमार घोष, संरक्षक सियाराम घिड़िया,संजय भालोटिया,प्रवीण मेहारिया,उपाध्यक्ष अजित दारूका, पवन भालोटिया,सुनिल कोठरीवाल, दिलीप भुवाँनिया सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisements

You missed