Spread the love

‌‌सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चलाते समय वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान-समाजसेवी राजू पुजहर…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements
Advertisements

दुमका के विभिन्न चौक महाविद्यालय स्कूल में सड़क जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. समाजसेवी राजू पुजहर ने कहा कि ‌‌ सड़क सुरक्षा सह जागरूकता अभियान के दौरान वाहन चलाते समय वाहन पार्किंग का रखे विशेष ध्यान, निर्धारित लेन में ही चलाएं, ओवरटेक से बनाएं दूरी, नो एंट्री का रखे ख्याल, सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग, गति पर नियंत्रण के साथ गाड़ी चलाएं।संथाल परगना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर खिरोधर प्रसाद यादव ने कहा की सड़क सुरक्षा समय की मांग है, हर समय सुरक्षा गियर का उपयोग किया जाना चाहिए और स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

साथी सड़क उपयोगकर्ता. मनोविज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कलानंद ठाकुर ने कहा कि सड़क जागरूकता अभियान के तहत कॉलेजों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।

इस अवसर पर ग्रीन माउंट स्कूल के संस्थापक करुण राय राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार ,चंचल सिंह ,सुमित भंडारी, अभिषेक रंजन तपन गोस्वामी, ग्रीन माउंट अकैडमी स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं संथाल परगना महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मोहित कुमार, नारायण ठाकुर गणेश कुमार पंडित ,रवि कुमार शर्मा, सोनू कुमार मिर्धा ,रोहिणी मिर्धा, संजीव कुमार ,विवेक कुमार, चंद्र दयाल मंडल, सिंटू दत, विजय मंडल, कपिल दा, उज्जवल सेन, गोंडा से मंतोष मंडल, रैली एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Advertisements

You missed