Spread the love

दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर तीन लाख के जेवरात व नगद की लूट …

 

 

  • रिपोर्ट : मौसम गुप्ता 

दुमका : मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रानीघाघर पंचायत अन्तर्गत मोहलबना मोड़ के समीप आज शनिवार की देर शाम हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया और तीन लाख रुपए का सोना, चांदी व नगद लूट लिया । घायल युवक की पहचान रानीघागर पंचायत अन्तर्गत पहरुडीह गांव के संजय राणा उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है।

 

जानकारी के अनुसार मुन्ना अपनी ज्वेलर्स की दुकान से सारा गहना व रुपये लेकर बाइक से हर दिन की तरह अपने घर जा रहा था । पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उसकी बाइक रोक कर सारा रुपया व गहना अपने हवाले करने को कहा। इस क्रम में जब युवक संजय ने बल पूर्वक भागने की कोशिश की तो एक गोली कमर में मार कर नीचे गिरा दिया। इसके पश्चात मोटरसाइकिल की डिक्की से लगभग तीन लाख का सोना व चांदी लेकर फरार हो गए।

 

चीख पुकार सुनकर मोहलबना चौक के ग्रामीण पहुंचे तो संजय राणा को लहूलुहान घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा। आनन फानन ग्रामीणों ने युवक का प्राथमिक उपचार के बाद मसलिया थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसकी हालत को देखकर दुमका ले जाने की सलाह दी।

 

जानकारी के अनुसार, स्वजनों ने घायल को फुलो झानो मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक के पिता मनबोध राणा ने बताया कि, बेटा ने हाल फिलहाल ही आश्रम मोड़ पर सोना -:चांदी की दुकान खोली है। वह दुकान का शटर गिराने के बाद अपना सारा सामान साथ में घर ले आता था। अपराधियों ने पूर्व से योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है।

Advertisements