उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित…
नगर परिषद एवं थाना प्रभारी को अभियान चलाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश…
दुमका ब्यूरो रिपोर्ट
सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिये गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक दिन दोपहिया,चार पहिया वाहन के साथ साथ भारी मालवाहक वाहनों की जांच करें। वाहनों के कागजात की भी जांच करें साथ ही शराब पीकर कोई भी व्यक्ति वाहन नहीं चलए इसे सुनिश्चित करें। कहा कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के हिट एंड रन मामले से संबंधित सूचना अविलंब अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें मुआवजा की राशि उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में हिट एंड रन मामले को लंबित नहीं रखा जाय।ऐसे परिवारों को आपदा प्रबंधन से भी लाभ दिलाने का प्रयास किया जाय।
इस दौरान जानकारी दी गयी कि बस स्टैंड सहित पूरे शहर में अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहे हैं।आमजनों द्वारा यत्र तत्र वाहनों की पार्किंग की जाती है, जिस कारण जाम की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है। उपायुक्त ने निदेश दिया कि नगर परिषद एवं थाना प्रभारी अभियान चलाकर अतिक्रमण को मुक्त कराएं।
बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि एनएच तथा एसएच में संवेदनशील स्पॉट को चिन्हित किया जाय एवं आवश्यक कार्रवाई की जाय ताकि सड़क दुर्घटना में कमी आए। शिक्षा विभाग विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चो को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य विभाग सभी थाना से एम्बुलेंस की टैगिंग करें ताकि विषम परिस्थिति में पीड़ित व्यक्ति को एम्बुलेंस की सुविधा अविलंब उपलब्ध करायी जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी थाना में ब्रेथ एनालाईजर उपलब्ध कराया जाय ताकि वाहनों की जांच करने में आसानी हो एवं ड्रिंक एंड ड्राइव से संबंधित मामलों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।बैठक में पुलिस अधीक्षक,जिला वन पदाधिकारीजिला परिवहन पदाधिकारी,सभी थाना प्रभारी एवं रोड सेफ्टी के सदस्य उपस्थित थे।