Spread the love

AISMJWA DUMKA NEWS  :-

CID जाँच की मांग पर AISMJWA ने पूर्व मंत्री नलिन सोरेन

को सौंपा ज्ञापन…

दुमकाः आज AISMJWA के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिहं ने पूर्व मंत्री शिकारीपाडा़ विधायक नलिन सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा गया.इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री सिहं ने बताया कि आज पुनः प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया के निर्देशानुसार राज्य के लगभग 20 फर्जी मामलों का आँकड़ा और घटना की संक्षिप्त जानकारी के साथ AISMJWA द्वारा ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया है.उन्होने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर 9835343100 सार्वजनिक कर पत्रकार साथियों पर दर्ज फर्जी मामलों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी थी.
श्री भाटिया को विभिन्न जिलों से प्राप्त जानकारी और आँकड़े लेकर ही मुख्यमंत्री के नाम विधायक द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में पत्रकार साथियों पर दर्ज फर्जी मामलों की CID जाँच की माँग के साथ एक ज्ञापन सौंपा गया है.
मौके पर उपस्थित ऐसोसिएशन के सदस्य दिलदार अंसारी ने कहा कि सरकार को फर्जी मामलों पर जल्द संज्ञान लेने की आवश्यकता है.मौके पर पत्रकार विशू टुडू, मोहम्मद सद्दाम अंसारी,अब्दुल अंसारी,जुम्मन अंसारी,अफजल अंसारी,भानु प्रताप सिंह,ललित पाल सहित अन्य उपस्थित थे.

You missed