Spread the love

हूल दिवस पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की ओर से अमर शहीद सिदो कान्हु को दी गई श्रद्धांजलि…

क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के नियुक्ति विज्ञापन में भेदभाव बर्दास्त नहीं,जाति जनगणना होने तक मिले 36 प्रतिशत आरक्षण- ओबीसी मोर्चा

दुमका  ब्यूरो रिपोर्ट

Advertisements

हूल क्रांति दिवस के अवसर रविवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना के बैनर तले केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल के नेतृत्व में शहर के पोखरा चौक स्थित सिदो-कान्हु के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात मोर्चा के सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर सम्प्रति झारखंड सरकार द्वारा निकाली गई नियुक्तियों में ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर मनमाने ढंग से कटौती, बेरोजगार युवाओं को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से संताल परगना प्रमंडल के अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र सुदुर हजारीबाग और जमशेदपुर में देने और जाति जनगणना पर विचार विमर्श किया गया।

मोर्चा के महासचिव दयामय माजि तथा बुद्धिजीवी मंच के शिवनारायण दर्वे ने सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 510 पदों की नियुक्ति हेतु विज्ञापन निकाला गया है, जिसमें बीसी 2 को निर्धारित 6% की जगह मात्र 1.5% आरक्षण दिया गया है। सदस्यों ने एकमत होकर पिछड़ों के हकमारी करने वाले पदाधिकारियों को चिह्नित कर कारवाई करने तथा समुचित संशोधन हेतु धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने का निर्णय लिया।

मौके पर अध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि सरकार ने जाति जनगणना का निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है,परन्तु आरक्षण और रोजगार देने में मनमानी बर्दास्त नहीं करेंगे। सरकार का ओबीसी जैसे महत्वपूर्ण और बड़ी जनसंख्या को वाजिब हक देने में आनाकानी ठीक नहीं है। विचार विमर्श के बाद इन मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, स्थानीय विधायक सह मंत्री बसंत सोरेन, आयुक्त और उपायुक्त से प्रतिनिधि मंडल मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। कहा कि दोषी पदाधिकारियों को अविलंब चिह्नित कर उचित कार्रवाई की मांग की जायेगी।

केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग ने 36 प्रतिशत आरक्षण देने की अनुशंसा की है। इसलिए जब तक जातिगत जनगणना नहीं हो जाती है तबतक सभी नियुक्ति में 36 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग को दिया जाय। वर्तमान वैकेंसी में नियमानुसार 510 रिक्ति में तीस पद पर ओबीसी बीसी 2 का आरक्षण के बदले मात्र सात पद पर आरक्षण देना कहीं न कहीं बड़ी साज़िश की बू आती है। इसे सरकार को अबिलंब सुधार कर सही आरक्षण देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में छात्र छात्राओं को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से तीन सौ से चार सौ किलोमीटर दूर परीक्षा केन्द्र दिया गया है, इसमें अविलंब सुधार कर अपने गृह जिला के बगल के जिला में दिया जाना चाहिए। कोषाध्यक्ष अजित मांझी ने कहा कि अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए जरुरत पड़े तो कानुनी लड़ाई भी लड़ी जायगी।

मौके पर महासचिव रंजीत जयसवाल, बिहारी यादव, मंतोष कुमार महतो, रंजीत जयसवाल, मदन प्रसाद गुप्ता, सुभाष मंडल, बिहारी यादव, जयकांत जयसवाल, राजेन्द्र महतो, विनोद यादव, अरुण कुमार, पवित्र कुमार मंडल, सुबोध यादव, सूरज जायसवाल, सुजल चंद्रवंशी, नारायण चंद्र वेद जगबंधु मंडल, जियाधर मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Advertisements

You missed