दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने नगर भ्रमण कर लिया लोगों का हाल-चाल,दी पूजा की बधाई…
दुमका : ब्यूरो रिपोर्ट
दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर दुमका विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने आज रविवार को अपने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण किया| इस दौरान उन्होंने विभिन्न पूजा पांडालों का निरीक्षण किया एवं शहर का पैदल व टोटो से दौरा करते हुए दुकानदारों और आम लोगों से मुलाकात की।
झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय विधायक ने जनता का हाल चाल जानने के लिए मुख्य बाजार में लोगों से बातचीत कर उन्हें दुर्गा पूजा की बधाई दी। विधायक ने विभिन्न पूजा पांडालों में पहुंचकर आयोजकों से बातचीत की| गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है,
ऐसे में दुमका विधायक का शहर भ्रमण कर लोगों से मिलना चर्चा का विषय बन गया है| हालांकि इससे पहले भी विधायक बसंत सोरेन शहर का भ्रमण कर लोगों का हाल-चाल लेते रहे हैं|
