दुमका पुलिस को मिली बड़ी सफलता,महज 24 घंटे में किया चोरी कांड का उद्भेदन,चार गिरफ्तार,चोरी का सामान भी बरामद…
दुमका ब्यूरो : मौसम कुमार
दुमका पुलिस ने महज 24 घंटे में चोरी कांड का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है|मामले में पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने नगर थाना में पत्रकारों को बताया कि दिनांक 21.11.2023 को नगर थाना दुमका के दुधानी हीरो शोरुम के पीछे रहने वाले संजय कुमार पिता स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद ने नगर थाना दुमका आकर एक लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 19:11.2023 की रात्री में उनलोगों की अनुपस्थिति में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से एक डेल कम्पनी का लैपटॉप,सोने चाँदी के आभूषण, बोट कम्पनी का हेडफोन,फास्ट ट्रेक कम्पनी की घड़ी आदि सामानों की चोरी कर ली गई है।
जिसका फुटेज सी.सी.टी.वी. में रिकार्ड हुआ है। जिसके आधार पर दुमका नगर थाना काण्ड सख्या 271/2023, दिनांक 21.11.2023 धारा 379 भादवि दर्ज कर काण्ड का अनुसंधान पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार नगर थाना दुमका को सौंपा गया| पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार काण्ड के उद्भेदन हेतु एक छापामारी टीम का गठन करते हुए अविलम्ब काण्ड का उद्भेदन का निर्देश दिया गया।छापामारी टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर घटनास्थल के पास से सी.सी.टी.वी. फुटेज प्राप्त कर तथा गुप्तचर की तैनाती करते हुए काण्ड में संलिप्त चारो अपराधकर्मी मोहम्मद शमशेर उर्फ धुनिया पिता मोहम्मद अनारुल,सकीम अंसारी पे आजीम अंसारी,मो० अब्दुल पे० मो0 सफुल एवं मो0 शहवाज उर्फ झंडू पे०- मो0 राजा चारों लूटपाड़ा नगर थाना जिला दुमका को गिरफ्तार करते हुए काण्ड में चोरी किए गए एक डैल कम्पनी का लैपटॉप,एक बड़ा मोबाईल सैमसंग कम्पनी का बोट कम्पनी का हेडफोन, रियलगी कम्पनी का ब्लुटुथ एयरपोड,एम.आई. कम्पनी का पावर बैंक,मोबाईल चार्जर तथा एक चश्मा रखने वाला डब्बा जैसे में रखा हुआ सोने एवं चाँदी जैसा दिखने वाला कुछ आभूषण रखा हुआ चारों अभियुक्तों के घर से बरामद कर जप्त किया गया। साथ ही घटनास्थल से अभियुक्तों द्वारा वादी के घर का तोड़ा हुआ ताला एवं ताला तोड़ने में प्रयोग किया गया लोहे का रड भी बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है।
छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर थाना दुमका अतिन कुमार,पु०अ०नि० रोहित कुमार,नगर थाना, दुमका,स०अ०नि० अशोक कुमार मिश्रा, नगर थाना, दुमका,आरक्षी पियुस साहा,नगर थाना, दुमका एवं नगर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे|