Spread the love

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर आइडियल कंपटीशन सेंटर में सफल छात्र छात्राओं को किया सम्मानित…

दुमका (झारखंड) मौसम कुमार

Advertisements
Advertisements

आइडियल कंपटीशन सेंटर खुटा बांध दुमका में जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल छः छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए संस्थान के निदेशक शिवनारायण दर्वे के अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन सह समाजसेवी डॉ अमरेंद्र कुमार यादव एवं निदेशक शिवनारायण दर्वे ने आइडियल कंपटीशन सेंटर में पढ़ने वाले सफल छात्र छात्राओं को फूल माला पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिवनारायण दर्वे ने बताया कि इस संस्थान से पंचायत सचिव पद के लिए सफल छात्रा शिखा टुडू, पूजा मिश्रा, प्रिया कुमारी लाल एवं लिपि कुमारी ने सफलता पाई है। ट्रेजरी क्लर्क में कुंदन कुमार एलडीसी में आलोक कुमार मैं सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि यहां सी.ए.पी. सिद्धांत पर पढ़ाई होती है जो इसे दूसरे संस्थान से अलग करती है।

मुख्य अतिथि डॉ अमरेंद्र यादव ने कहा कि इस संस्थान से प्रतिवर्ष दर्जनों छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर अपना जिंदगी सँवार चुके हैं। इस संस्थान में विद्यार्थियों के प्रतिभा के हिसाब से लक्ष्य तय कर प्रतियोगिता की तैयारी के लिए क्वालिटी एजुकेशन दिया जाता है जो सफलता का मुख्य कारण है।

उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्थान में पढ़ रहे अन्य छात्र छात्राओं को सफल होने के लिए प्रेरित किया। सभी सफल छात्र छात्राओं ने अपने शेयर करते हुए कहा कि हम लोग निदेशक दर्वे सर के मार्गदर्शन में तैयारी किए हैं, जिसका सारा श्रेय संस्थान को जाता है। कार्यक्रम में कंपटीशन सेंटर के संतोष कुमार, राजेश कुमार, सुनील कुमार, राकेश रंजन सहित दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थे।

Advertisements

You missed