Spread the love

37 वीं राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए चयनित दुमका की महिला पहलवान कोमल मरांडी बीते देर शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से हुई रवाना…

दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार

Advertisements
Advertisements

37 वीं राष्ट्रीय खेल गोवा के लिए कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड राज्य कुश्ती टीम में 53 कि०ग्रा० भार वर्ग में दुमका की महिला पहलवान कोमल मरांडी का चयनित किया गया है। जिसे बीते देर शाम दुमका जिला कुश्ती संघ परिवार और कुश्ती प्रेमीयों ने शुभकामनाएं देकर दुमका रेलवे स्टेशन पर भव्य रूप से रवाना किया गया । जिसमें दुमका जिला कुश्ती संघ के सचिव संदीप कुमार जय बमबम,उपाध्यक्ष गौतम कुमार,वरिष्ठ कुश्ती खेलप्रेमी प्रेम केशरी,प्रफुल्ल त्रिवेदी, आकाश राउत,फरीद खान,अंजु टुडु,प्रमिका हेंब्रम,ललिता कुमारी,अफरीद अहमद आदि कुश्ती खिलाड़ी उपस्थित थे ।

सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने बताया की प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में अयोजित होगी। सभी चयनित पहलवान रांची के खेलगांव अभ्यास शिवीर में शामिल रहेंगे और रांची से ही गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे। साथ ही श्री बमबम ने जानकारी दी कि हमारे दुमका के माननीय सांसद श्री सुनील सोरेन जी ने 2000 रूपए प्रोतसाहन राशी और डीआईजी दुमका श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल जी ने स्पोर्ट्स टी-शर्ट देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभाशीष प्रदान किए।
संघ के अध्यक्ष डॉ० तुषार ज्योति, डीएसपी विजय कुमार, संघ के संरक्षक राधेश्याम वर्मा और सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार सिंह जी ने महिला पहलवान कोमल मरांडी को आशीर्वाद प्रेषित किया है।

Advertisements

You missed