Spread the love

दुमका के प्लस 2 और हाई स्कूल के शिक्षकों को तीन महीने से नहीं मिल रहा वेतन, सांसद से लगाई गुहार…

दुमका: मौसम कुमार

Advertisements
Advertisements

जिले के प्लस टू और उच्च विद्यालय के शिक्षकों को विगत 3 माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षा का अलख जगाने वाले हाई स्कूल और प्लस टू के शिक्षक वेतन का भुगतान न होने से परेशान हैं। पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने से घर परिवार चलाना इनके लिए मुश्किल होने लगा है।

परेशान शिक्षकों ने इसे लेकर दुमका के शिक्षक संघ भवन में बैठक की और वहां सारी बातों पर चर्चा के बाद उन्होंने वर्तमान सांसद नलिन सोरेन और जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर वेतन निकासी की मांग की। शिक्षकों ने बताया कि वेतन न मिलने से वे काफी परेशान हैं। कहा की तीन महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, ऐसे में उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वे घर परिवार कैसे चलाएं।

कहा कि शिक्षकों का परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है। शिक्षकों ने कहा कि राज्य में भुगतान के लिए पैसा रहने के बाद भी जिला से उनके वेतन की निकासी नहीं की जा रही है। इसके बाद उन्होंने सांसद से वेतन भुगतान की गुहार लगाई है।

Advertisements

You missed