दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना आदित्यपुर थाना परिसर में 3 मई को होगी…
आदित्यपुर ए के मिश्र : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना परिसर में मां दुर्गे की प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना कल होगी। थाना परिसर में पूर्व से ही बजरंगबली और भगवान शंकर की मंदिर बनी हुई है। अब थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा थाना परिसर में ही मां दुर्गे की प्रतिमा का कल विधिवत प्राण प्रतिष्ठा और स्थापना पुजारियों की उपस्थिति में की जाएगी। जिसमें क्षेत्र के जनता से श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पूजा के समय उपस्थित होने की थाना परिवार द्वारा अपील किया गया है।
