Spread the love

आदर्श आचार संहिता के दौरान नामकुम थाना क्षेत्रान्तर्गत जी०डी० गोयनका स्कूल से एक
करोड़ से अधिक नकद राशि बरामद….

नामकुम (अर्जुन कुमार ) । विधानसभा चुनाव-2024 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराये जाने हेतु लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान बुधवार को वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची को सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित जी०डी० गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मतदान में धन-बल का उपयोग करने के उद्देश्य से नकद रूपया छुपाकर रखा गया है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रांची के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, प्रथम, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, रांची एवं फ़्लाइंग गार्ड टीम नामकुम को शामिल करते हुए.

Advertisements
Advertisements

एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में करीब 100 की संख्या में सशस्त्र बल को शामिल किया
गया। प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु छापामारी के दौरान जी०डी० गोयनका पब्लिक स्कूल की घेराबंदी
करते हुए परिसर की सघन तलाशी ली गयी, जिस दौरान स्कुल के अध्यक्ष मदन सिंह पे० स्व0 रामगणेश सिंह, सा० नामगणेश सिंह साई कॉलोनी चुटिया, राँची एवं विद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थितथे। तलाशी के क्रम में उप-प्रधानाध्यापक के कमरे में लकड़ी के अलमीरा से काफी मात्रा में नकद राशि बरामद किया गया। बरामद रकम की गणना केस काउंटिंग मसिन से किये जाने पर कुल- 1,14,99,980/- रू० (एक करोड़, चौदह लाख, निन्यानबे हजार, नौ सौ अस्सी रूपये)पाये गये।

उक्त बरामद रकम के संबंध में चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के आरोप में नामकुम थाना में एफ आई आर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बरामद रकम के वैध स्रोत के संबंध में पता किया जा रहा है। उक्त बरामदगी के संबंध में औपचारिक सूचना, आयकर विभाग को दी गयी है।

जप्ती के समान
नकद 1,14,99,980/- रू० , विभिन्न ब्राण्ड का अवैध विदेशी शराब – 03 बोतल, अमेरिकन टूरिस्टर बैग- 01 अदद्, स्मार्ट फोन- 02 शामिल है ।

छापामारी दल / अनुसंधान में सुनित कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची अमर कुमार पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (मु०)प्रथम, राँची प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, राँची, के0पी0 रंगन, पुलिस उपाधीक्षक, नगर, राँची . विजय कुमार, प्रखण्ड विकास, पदाधिकारी नामकुम सह एफ एस टी दण्डाधिकारी, नामकुम, ब्रह्मदेव प्रसाद, पु०नि० सह थाना प्रभारी, नामकुम, रॉची, लक्ष्मीकांत, पु०नि० सह थाना प्रभारी चुटिया, रॉची, रंजीत कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी कोतवाली, मनोज कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी टाटीसिलवे, राँची, मनोज कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी सुखदेवनगर, रॉची, जयदीप टाप्पो पु०नि० सह थाना प्रभारी डोरंडा,भवेश कुमार, प्रभारी, खरसीदाग ओ०बी पु०अ०नि० रंजीत कुमार, नामकुम थाना, राँची, पु०अ०नि० शशि रंजन, नामकुम थाना, रॉची, पु0अ0नि0 सोनु कुमार दास, नामकुम थाना, रॉची, पु०अ०नि० जयदेव सराक, नामकुम थाना, रॉची, नामकुम थाना एवं खरसीदाग व ओ०पी० सशस्त्र बल शामिल रहें ।

Advertisements

You missed