Spread the love

महागठबंधन के कार्यकाल में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है, गरीबों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने में मोदी की गारंटी है : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी

चाकुलिया प्रखंड के बेंद गांव में ग्रामीणों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. इस दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विगत 10 वर्षो में गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु अनेक कार्य किए हैं. मोदी सरकार ने अब तक 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मुहैया कराया है. 10 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है. मोदी सरकार ने 11 करोड़ 80 लाख किसानों को 6 हजार रुपेय प्रति वर्ष प्रदान किए हैं. विगत पांच वर्षों से देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन दिए जा रहे हैं. गरीब, किसान, महिलाओं तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार कृत संकल्पित है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि गरीबों की जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की मोदी की गारंटी है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. डॉ गोस्वामी ने कहा की विगत साड़े 4 वर्षों का झामुमो गठबंधन सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने में भी झामुमो सरकार नाकाम रही. सभा की संचालन भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक ने किया. सभा को वरीय भाजपा नेता शंभूनाथ मल्लिक, लंबोदर साव, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, जहर गोप, उत्तम मुर्मू , संदीप चन्द ने भी किया. इस मौके पर मथुर महतो, दिलीप पाल, अमलेंदु साव, विभूति गोप, सुभाष साव, सत्यव्रत साव, स्वरूप साव, सुरजीत नंदी, जितेन नायक, भुवन मंडल, प्रिंस नंदी, अपु साव, बबलू मोहंती, संतु नंदी, पारस साव, रामदास मांडी, जलधर दास, गोपाल सरदार, वीरेंद्र पातर, शंभू मंडल, अजय नाथ, परिमल दास, बनमाली दास, अपु दास, मुरली दास आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed