Spread the love

ईडी ने छवि रंजन पर शिकंजा कसना शुरू किया , न्यायालय में चौंकाने वाली दस्तावेज सौंपा ईडी ने …

रांची (अर्जुन कुमार ) अब ईडी छवि रंजन से जुड़े सभी मामले की जांच में जुट गई है । वही आशंका जताई जा रही है कि रांची के पूर्व औद्योगिक क्षेत्र सरायकेला में कार्यकाल के दौरान क्रियाकलाप पर भी चर्चा में है ।

वही ईडी ने छवि रंजन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में जो दस्तावेज सौंपा है, उसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक रांची जिले के सभी 22 अंचल कार्यालयों से छवि रंजन की कमीशन तय थी। उन्हें हर अंचल कार्यालय से प्रति माह दो से ढाई लाख रुपए मिलते थे।

ये पैसे उनके एक काफी करीबी व्यक्ति के माध्यम से पहुंचाए जाते थे। यही नहीं, छवि रंजन ने कई लोगों को अनुचित लाभ पहुंचाकर पैसे वसूले। उन्हें धोखाधड़ी करने में मदद की और तथ्यों को छिपाया। छवि रंजन 15 जुलाई 2020 से 10 जुलाई 2022 तक रांची के डीसी थे।

Advertisements

You missed