
हथिनी का कहर गेतलसूद डैम रोड पर मचाया आतंक, महिला की दर्दनाक मौत
राँची । मंगलवार की सुबह अनगड़ा प्रखंड में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक जंगली हाथी झुंड से भटककर घनी आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया। यह हाथी गेतलसूद/रुक्का डैम पार कर सीधे रिहायशी इलाके की ओर बढ़ गया और देखते ही देखते तबाही मचाना शुरू कर दिया।
सुबह करीब 5 बजे यह हाथी लालगढ़ गांव के समीप स्थित पतरा जंगल के पास पहुंचा, जहां लकड़ी बीन रही 65 वर्षीय कुंती देवी को अपनी सूंढ़ में लपेटकर पटक दिया और फिर पैर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका अनगड़ा के लालगढ़ गांव की निवासी थीं।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। विभागीय अधिकारी हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा के ठोस इंतजाम की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Related posts:
