Spread the love

गम्हरिया पहुंचे सरायकेला व्यवहार न्यायालय के कर्मी, दखल दिहानी को, स्थानीय लोगों के विरोध बाद बैरंग लौटना पड़ा …

आदित्यपुर: गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के पास सत्यनारायण मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा के ढाई डिसमिल जमीन में बने घर स्थानीय मोहिनी पाल एवं उनकी पत्नी द्वारा अवैध रूप से कब्जा जमाया गया है। जिसे सरायकेला व्यवहार न्यायालय के आदेश पर कोर्ट के नाजिर एवं न्यायालयकर्मी दखल दिहानी दिलाने पहुंचे थे। इसी दौरान न्यायालयकर्मी को स्थानीय लोग का विरोध का सामना करना पड़ा । इसके बाद न्यायालय कर्मी बिना दखल दिलानी दिलाए वापस लौट गए।

बताया गया कि गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के निवासी सत्यनारायण मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा के ढाई डिसमिल जमीन पर मोहिनी पाल एवं उनकी पत्नी द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से घर बना कर कब्जा कर रहा है। जिसे लेकर सरायकेला व्यवहार न्यायालय के आदेश पर कोर्ट के नाजिर एवं न्यायालयकर्मी दखल दिहानी दिलाने गम्हरिया दुर्गा पूजा मंदिर पहुंचे थे। इस बीच मोहिनी पाल के द्वारा कोर्ट कर्मियों का विरोध किया गया। घंटो चले इस विवाद के बाद अंत में कोर्ट कर्मी बिना दखल दिहानी दिलाए वापस लौटना पड़ा ।

बताया जाता है कि स्थानिय लोगों का विरोध जमकर हुआ, जिसके चलते घर के बजाय पास के पोल पर ही नोटिस चिपका कर कोर्ट कर्मी वापस लौट गए। इस संबंध में मोहिनी पाल एवं परिजनों द्वारा बताया गया कि जमीन मामले को लेकर सत्यनारायण मिश्रा अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। जो विचाराधीन है। जिस पर नजीर एवं कोर्ट कर्मियों का कहना था कि उनके पास स्टे आर्डर नहीं है। लिहाजा उन्हें घर एवं जमीन खाली करनी पड़ेगी ,लेकिन विरोध के चलते यह टल गया, आगे कोर्ट कर्मियों द्वारा न्यायालय को विधिवत सूचित किया जाएगा एवम आगे की करवाई की जाएगी

Advertisements

You missed