Spread the love

 

राकेश्वर पांडे गुट का मान्यता खत्म करें नहीं तो 26 जुलाई से होगा उग्र आंदोलन : राम हांसदा

 

सरायकेला :-   कांड्रा, आज दिनांक 20 जुलाई को नीलांचल वर्कर्स यूनियन राम हांसदा गुट का बैठक रायपुर फुटबाल मैदान में सम्पन्न हुआ.

ज्ञात हो कि अल्पमत विपक्षी खेमे राकेश्वर पांडे गुट का मान्यता खारिच नहीं होता है तो 21 जुलाई से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया था. परंतु कंपनी प्रबंधन के लिखित आश्वासन और डीएलसी के परामर्श को मानते हुए 21 जुलाई के आंदोलन को स्थगित किया गया है.

कंपनी प्रबंधन ने राकेश्वर पांडे के यूनियन को 23.07.2022 तक मान्यता रद्द करने के लिए हमारे यूनियन को चिट्ठी निर्गत किया है. डीएलसी ने चिट्टी निर्गत कर औद्योगिक शांति बहाल करने का परामर्श दिया है.

इसी के मद्देनजर 21 जुलाई से जो चरम बद्ध आंदोलन को स्थगित किये है. सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि 21 जुलाई को हमारे यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल प्रबंधन से मिलकर एक ज्ञापन देगा. जिसमे स्पष्ट होगा कि 23 जुलाई तक कंपनी प्रबंधन के कहे अनुसार राकेश्वर पांडे खेमे का मान्यता रद्द होना चाहिए. यदि यैसा नहीं होता है तो तो हमारा यूनियन 26 जुलाई से उग्र आंदोलन करेगी. इस दौरान कोई अप्रिय आंदोलन होता है तो कंपनी प्रबंधन इसका जिम्मेदार होगा.

बैठक में आमंत्रित संगठन झारखंड जनतांत्रिक मजदूर महासभा और झारखण्ड़ जनतांत्रिक महासभा से प्रतिनिधि मंडल में कृष्णा लोहार, दीपक रंजीत, विष्णु गोप उपस्थित थे. महासभा ने कहां की हमलोग मजदूर आंदोलन के साथ है.

आज के बैठक में बुधेश्वर मंडल, तपन कुमार मंडल, राजा टुडुज़ बुजलु मंडल, भीम माझी, अजित तिर्की, नारायण टुडू, श्रीकांत जीप, रहिना मंडल, दुलारी टुडू आदि.

Advertisements

You missed