Spread the love

पीएनबी आरसेटी में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के स्थानीय कार्यालय एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के तत्वावधान सरायकेला स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के निर्देशक गौरव द्वारा कार्यक्रम में स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन करते हुए योजना के उद्देश्य की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के स्थानीय उद्यमियों तथा भाभी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना है।

पीएनबी आरसेटी की निदेशक श्रीमती निशा रानी किरो ने झारखंड सरकार द्वारा उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं के बारे में, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

सीएससी के जिला प्रबंधक कामेश्वर प्रमाणिक ने एक सफल उद्यमी बनने के लिए सभी प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रेरित किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सहायक निदेशक गौरव द्वारा प्रतिभागियों को उद्यम पंजीकरण एवं पीएम विश्वकर्म योजना के बारे में जानकारी देते हुए भावी उद्यमियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में एमएसएमई विकास कार्यालय रांची के यशमेंद्र कुमार, पीएनबी आरसेटी के दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त सहित 70 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed