Spread the love

स्थानान्तरित को विलोपित करने एवं किसी भी प्रकार का सुधार हेतु प्रपत्र-6, 7 एवं 8 का प्रविष्टि एवं उसका निष्पादन किया गया…

दुमका:अक्षय मिश्रा  / मौसम गुप्ता :

Advertisements
Advertisements

दुमका। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दौरान योग्य नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत/स्थायी रूप से स्थानान्तरित को विलोपित करने एवं किसी भी प्रकार का सुधार हेतु प्रपत्र-6, 7 एवं 8 का प्रविष्टि एवं उसका निष्पादन किया गया है। उक्त के संदर्भ में आयोग के निदेश के आलोक में सभी बीएलओ,बीएलओ सुपरवाईजर, एईआरओ एवं ईआरओ के कार्यो एवं निष्पादित प्रपत्र का सुपर चेकिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के द्वारा किया गया।

सुपर चेकिंग के क्रम में मतदान केन्द्र में उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर को निदेशित किया गया कि किसी भी स्थिति में कोई भी मतदाता नहीं छुटे और डुप्लीकेट मतदाता का नाम हटाना सुनिष्चित करें। सुपर चेकिंग के दौरान एईआरओ-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका, उपनिर्वाचन पदाधिकारी दुमका एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed