Spread the love

जमशेदपुर के शराब माफियाओं का गढ़ चाण्डिल के दलमा का जंगल बनता जा रहा है और कितना शराब के मिनी फैक्टरी हो रहें हैं संचालित भगवान ही जानें…..

उत्पाद विभाग ने काठजोर में चल रहा अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्टरी का भंडाफोड दो मजदूर गिरफ्तार एक फरार, जमशेदपुर के घीरज की तलाश…

चाण्डिल (कल्याण पात्रा): चाण्डिल के दलमा क्षेत्र में शराब माफियाओं को व्यवसायिक उद्योग केन्द्र बनता जा रहा है । कई दिन पूर्व चाण्डिल के बिरीगोड़ा में 1105 पेटी नकली शराब बरामद और 14 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया था । इसी मामले में चाण्डिल थाना प्रभारी अजीत कुमार को डीआईजी के निर्देश पर विभागिय कार्रवाही करते हुये लाईन हाजीर कर दिया गया ।

वही आज सुबह से ही सरायकेला के अबकारी विभाग के उत्पाद निरीक्षक निर्भय सिन्हा के नेतृत्व में दलमा के काठजोर खड़िया बस्ती में छापामारी किया जहां वृहत पैमान पर नकली शराब का अवैध विदेशी शराब फैक्टरी का संचालन का भांडाफोड़ किया । वही मोबाईल पर निर्भय सिन्हा ने बताय की वृहत पैमाने पर नकली शराब बनने की सूचना मिली । छापामारी में 25 पेटी नकली शराब और खाली बोतल, ढ़क्कन, और अलग-अलग ब्रांड का लेबल बरामद किया गया । छापामारी के दौरान दो मजदूर की गिरफ्तारी की गई है और एक फरार हो गया है । वही पूछताछ के दौरान बताया की जमशेदपुर के मानगो निवासी घीरज कुमार के द्वारा संचालित किया जा रहा था । वही निर्भय सिन्हा ने बताय की कई स्थानीय लोग भी शमिल है । नाम का खुलासा नहीं सो सका है पुछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ।

 

Advertisements

You missed