बीआईटी सिंदरी:
आईआईसी बीआईटी सिंदरी के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामाजिक उद्यमिता और स्वदेशी ज्ञान प्रणाली पर विशेषज्ञ वार्ता…
सिन्दरी: (सरदार हरेन्द्र सिंह)
राष्ट्रीय युवा दिवस के इस शुभ अवसर पर, आईआईसी बीआईटी सिंदरी नें उद्यमिता और स्वदेशी ज्ञान प्रणाली पर एक उत्कृष्ट बातचीत का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रवि सिंह चौधरी, धन्वंतरी नैचुरल फाउंडेशन के निदेशक, ने अपने विशेषज्ञ दृष्टिकोण से सामाजिक उद्यमिता और स्वदेशी ज्ञान प्रणाली पर चर्चा की।
इस विशेषज्ञ बातचीत में, प्रधान ध्यान दिया गया था जैविक खेती की ओर, जिसका मुख्य उद्देश्य था सामाजिक उद्यमिता और स्वदेशी ज्ञान प्रणाली के साथ इसे जोड़ना। रवि सिंह चौधरी ने सोशल इंटरप्रेन्योरशिप और स्वदेशी ज्ञान प्रणाली के बारे में अपने अनुभव साझा किए और युवा पीढ़ी को जागरूक करने का कारगर तरीका बताया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी ज्ञान प्रणाली भारतीय सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धाराओं का संजीवनी यात्रा है और इसे आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।
इस उत्कृष्ट बातचीत की शुरुआत प्रो. प्रकाश कुमार, आईआईसी के अध्यक्ष द्वारा की गई थी। उन्होंने रवि सिंह चौधरी का स्वागत किया और उनके कार्यों कि प्रसंशा की।
प्रो. आर के वर्मा, जेनरल वार्डन ने युवा पीढ़ी को अपने शब्दों से प्रेरित किया और उन्हें सामाजिक उद्यमिता में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
आईआईसी 6.0 के इनोवेशन एक्टिविटी समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के सामाजिक उद्यमिता आयोजन से युवा पीढ़ी में एक नया उत्साह भरा जा सकता है और वे भविष्य में भी अपने आत्मनिर्भर सपनों की पूर्ति में सकारात्मक रूप से योगदान कर सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण आयोजन का प्रबंधन और संचालन डॉ. मुरली मनोहर, आईआईसी के कान्वेंनर द्वारा किया गया था। इसके अलावा, स्टार्टअप एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर डॉ. ओम प्रकाश और अन्य सदस्यों ने भी इस उत्कृष्ट आयोजन को गौरवित किया और इसे सफलता से समाप्त करने में योगदान दिया।