Spread the love

रबड़ कम्पनी के गर्म पानी से खेत का फसल नष्ट, किसानों ने कम्पनी गेट पर किया एक दिवसीय धरना प्रर्दशन. जिला प्रसाशन से बेनामी कम्पनी स्थापना से संबंधित कागजात जांच की मांग, स्थापना नियमों का किया गया है उल्घन…..

चांडिल (परमेश्वर साव) बेनामी कम्पनी के द्वारा गर्म पानी किसानों के खेत में छोड़े जाने को लेकर किसानों ने जम कर विरोध प्रर्दशन किया । मामला चांडिल थाना क्षेत्र के हिरिमिली-दालग्राम में स्थापित बेनाम रबड़ निर्माण कम्पनी के द्वारा कम्पनी के केमिकल युक्त गंदा गर्म पानी खेतों में छोड़ने से खेत में लेगे फसल नष्ट हो रहा है। जिससे लेकर स्थानिय महिला-पुरूष ने आज एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर कम्पनी गेट को 5 घंटे जाम रखा। स्थानीय लोगों ने बताया की यह कम्पनी स्थापित नियमों का भी उल्घन किया गया है । वहीं ग्रामीणों का कहना है किं ग्राम सभा के बिना कम्पनी के स्थापना से लेकर उत्पादन की जानकारी ग्राम सभा को नहीं ।

ग्रामीणों ने बताया की यह गांव आदिवासी बहुल्य क्षेत्र है जहां ग्राम सभा सक्रिय रूप से कार्य कर रही है । यहां अधिकांश किसान खेतों से जुड़कर जीवन यापन करते है । रबड़ कम्पनी के द्वारा ग्राम सभा किये बिना कम्पनी कों स्थापित कर संचालन किया जा रहा है । वहीं दुसरी ओर हिरिमिली-दालग्राम के किसानों के खेती की सिचाई शाखा केनाल को भी बंद कर रास्ता में प्रयोग किया जा रहा है । कई डीसमील सरकारी जमीन को भी अधिग्रहन कर रखा है ।

कई समस्याओं को लेकर हिरिमिली-दालग्राम के सैकड़ों किसान ने चाण्डिल प्रखंड प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो के नेतृत्व में कम्पनी के द्वारा खेतों में केमिकलयुक्त गर्म पानी छोड़े जाने का विरोध प्रर्दशन किया और कम्पनी के स्थापित नियमों की विधिवतृ जांच की मांग की……..

इस मौके पर मुख्य रूप से वॉर्ड सदस्य दीनबंधु महतो, सुधीर सिंह, नीतू सिंह, वैद्यनाथ टुडू,मोहन मुर्मू, बिनोद टुडू, रामचंद्र किस्कू, गोदा लायक, महेश्वर महतो, चुनु साव, विजय लायक, संभू सिंह, मिथुन लायक, अर्जुन लायक, राजकुमार लायक, सुफल लायक, विपिन लायक कर्मू मांझी, कांदरू मांझी, भीमसेन मुंडा आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed