साइबर अपराध के विरुद्ध दुमका पुलिस को बड़ी सफलता, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
संवाददाता : मौसम गुप्ता
दुमका । पुलिस ने साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पांच कुख्यात साइबर अपराधियों को धर दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक खेरवार ने रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि प्रतिबिंब एप के माध्यम से साइबर अपराध किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर कुछ क्षेत्रों को “हॉटस्पॉट” के रूप में चिन्हित किया गया था। तत्पश्चात गठित टीम द्वारा सुनियोजित छापेमारी कर साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं लैपटॉप समेत पांच अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं —
घनश्याम कुमार मंडल, पिता नंदकिशोर मंडल, ग्राम दामोडीह
हर्ष राज पांडे, पिता माधव पांडे, ग्राम लावरती
बजरंग कुमार मंडल, पिता झकसु मंडल, ग्राम आमपाड़ा (उक्त तीनों रामगढ़ थाना क्षेत्र से)
बिट्टू कुमार, पिता सुजीत मंडल
प्रशांत मंडल, पिता सुभाष मंडल (दोनों घाट पहाड़पुर कस्बा, गोड्डा थाना मुफस्सिल क्षेत्र से)
पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
घनश्याम मंडल से पाँच एंड्रॉयड मोबाइल
बजरंग मंडल से दो एंड्रॉयड मोबाइल
हर्ष पांडे से तीन एंड्रॉयड मोबाइल तथा एक लैपटॉप
बिट्टू मंडल से तीन एंड्रॉयड मोबाइल
प्रशांत कुमार से एक एंड्रॉयड मोबाइल
गौरतलब है कि घनश्याम मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि घनश्याम मंडल का आपराधिक इतिहास अत्यंत दागदार रहा है। उस पर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें जामा थाना कांड संख्या 56/2017, शिकारीपाड़ा कांड संख्या 101/2023, दुमका मुफस्सिल थाना कांड संख्या 14/2022, रामगढ़ थाना कांड संख्या 61/2023, 94/2023, 30/2025, गोड्डा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 13/2024, गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 286/2024 तथा रामगढ़ थाना कांड संख्या 39/2025 प्रमुख हैं।
इन प्रकरणों में घनश्याम मंडल पर अपने सहयोगियों के लिए अग्रिम जमानत कराने से लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं।
दुमका पुलिस द्वारा यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के विरुद्ध एक सख्त संदेश है और आने वाले समय में भी इस प्रकार की कार्यवाहियों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया है।
Related posts:
