Spread the love

सरायकेला के तीन अखाड़ों से निकला भव्य महावीरी पताका शोभा यात्रा…

उड़े उड़े बजरंग उड़े…..

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला एवं सीनी सहित आसपास के क्षेत्रों में वृहस्पतिवार को महावीरी पताका शोभा यात्रा का उल्लास रहा। इसके तहत सरायकेला नगर क्षेत्र में तीन अखाड़ों से भव्य महावीरी पताका शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्री राम भक्तों ने सरायकेला के नोरोडीह स्थित महावीरी अखाड़ा में बजरंगबली के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल प्रार्थना की। इसके बाद हाथों में तलवार थामकर अखाड़े में शामिल हुए। जिसके बाद आकर्षक करतब करते हुए भव्य महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया।

Advertisements
Advertisements

मौके पर पूजन कार्यक्रम के पश्चात “उड़े उड़े बजरंग उड़े…..” जय बजरंगबली और जय सियाराम एवं जय श्री राम के जयकारे के बीच महावीरी पताका शोभायात्रा निकाला गया। इसी प्रकार राजबांध स्थित बजरंगबली मंदिर में अखाड़ा समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में पूजा अर्चना का कार्यक्रम करते हुए महावीरी ध्वज शोभायात्रा निकाला गया।

वहीं थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर से अखाड़ा समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में वृहस्पतिवार की शाम गाजे बाजे के साथ महावीर पताका शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें अखाड़ा समिति के छोटेलाल साहू, राजा ज्योतिषी, कृष्णा चंद्र राणा, विक्की साहू सहित अन्य की प्रमुख उपस्थिति में एवं सरायकेला नगर क्षेत्र के गणमान्य की उपस्थिति में शोभा यात्रा का नगर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान करतब बाजों द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया। इस क्रम में लगातार जय बजरंगबली और जय श्रीराम के जयकारे लगाए गए। देर शाम सभी अखाड़ों के महावीरी पताका को विधि विधान के साथ शीतल करते हुए शोभा यात्रा का समापन किया गया।

Advertisements

You missed