Spread the love

फुटबॉल खेल में टीम वर्क,संचार और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाते हैं : डॉ0 देवशरण भगत…

राँची/तमाड़ (अर्जुन कुमार )। मंगलवार को तमाड़ प्रखण्ड मरधान पंचायत अंतर्गत मरधान स्कूल मैदान में जय मां शारदा नवयुवक क्लब जादोडीह मारधान की ओर से एकदिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड आन्दोलनकारी आजसू पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता डॉ0 देवशरण भगत ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे जैसे खिलाड़ी एक सामान्य लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग करते हैं, वे सामूहिक प्रयास के महत्व को स्वीकार करते हुए व्यक्तिगत शक्तियों को महत्व देना सीखते हैं।

हम सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन में अभाव में भी खेलना और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तैयार होना होगा, मौके पर आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव ईचागढ़ विधानसभा के नेता हरेलाल महतो उलगुलान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सह तमाड़ विधानसभा प्रभारी राम दुर्लभ सिंह मुण्डा आजसू नेता सह खिजरी विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव सभी प्रतियोगिता में अतिथियों द्वारा टीमों को पुरुष्कृत किया गया प्रथम बिजेता टीम संदीप ब्रदर्स को प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये एवं उप बिजेता टीम एस0 बी0 ब्रदर्स को द्वितीय पुरस्कार 40,000 रूपये प्रदान किया गया।

मौके पर आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष सह तमाड़ प्रभारी श्याम कुमार महतो, समाजसेवी लक्ष्मी कांत महतो, ईचागढ़ झाबरी पंचायत मुखिया माधव सिंह मुण्डा, समाजसेवी सृष्टिधर मांझी, मारधान की जमींदार मो0 कमला देवी, अधिवक्ता कबीर स्वांसी,मारधान मुखिया राज किशोर सिंह मुण्डा, पंचायत समिति सदस्य श्री अश्विनी कुमार महतो,जमीन दाता राजेन्द्र सिंह मुण्डा, समाजसेवी अशोक अग्रवाल, मधुसूदन महतो, ईश्वर दयाल महतो, सोशल मीडिया प्रभारी श्री हरदेव महतो, शांति शरण गुप्ता के अलावे आयोजन कमिटी के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे। मंच का संचालन एवं खेल कमेन्ट्री दिनेश प्रामाणिक और मनोज महतो ने किया।

Advertisements

You missed