आजसू पार्टी के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया, विजेता व उपविजेता टीमों को नगद राशि देकर सम्मानित किया…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )। आजसू पार्टी के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । नवागढ़ गढ़टोली की टीम प्लेंटी शॉटूऑउट में 3-2 से विजय रही इस टूर्नामेंट में टोटल 12 पुरूष टीम और 2 बालिका टीम ने हिस्सा लिया था । सभी टीमों को आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव के सौजन्य से जर्सी और फुटबॉल दिया गया । विजेता व उपविजेता टीमों को नगद राशि देखर सम्मानित किया गया । मैच के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत विशिष्ट अतिथि-बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष:-मुकुंद मेहता उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि डॉ देवशरण भगत ने कहा आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है जिस उद्देश्य के साथ झारखंड राज्य लड़ के लिया था वो सपना अभी साकार नही हुआ है जो प्रतिभा गांव के खिलाड़ियों में है उन्हें गरीबी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर मौका नही मिल पाता है उन्हें हम खेल के माध्यम से सपनों को साकार करने का काम करेंगे । झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है ऐसे युवाओं का पहचान कर जिला राज्य देश व विश्व स्तर के लिए तैयार किया जाएगा ।
मौके पर झारखंड आंदोलनकरी जलनाथ चौधरी,नवागढ़ मुखिया भुनेश्वर बेदिया,पंचायत प्रभारी ऋषि हज़ाम,गीता देवी,लखिन्द्र बेदिया, जगदीश भोगता, पहलू बेदिया,गुदु बेदिया,अक्षय भोगता, अजय उराँव, बिरसा मुंडा,बीरेंद्र मुंडा,लखिन्द्र भोगता, गणेश बेदिया, प्रवीण हज़ाम, धनेश्वर बेदिया,एतवा बेदिया,आदि तामाम लोग मौजूद रहें ।