Spread the love

बड़ा मुरी में महावीर पूजा कमेटी का गठन, अध्यक्ष नवीन कुमार

और उपाध्यक्ष पद आशीष कुमार को सर्वसम्मति से मनोनित कर

कार्यभार सौपा गया ………

मुरी (कमलेश दुबे) – बड़ा मुरी में महावीर पूजा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नया कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया । जिसमें सर्व समिति से नए कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष नवीन कुमार उपाध्यक्ष आशीष कुमार कोषाध्यक्ष आकाश कुमार सह कोषाध्यक्ष आनंद महली अंगरक्षक मेघनाथ कुमार विमल महली बलिराम कुमार अमित कुमार झेरी को चुना गया। नए कमेटी गठित होने पर ग्राम वासियों सहित सभी सदस्य ने कहा कि इस बार हम लोग मेले में लाठी खेलेंगे क्योंकि कोरोना के कारण इस बार हम लोग लाठी का खेल खेलेंगे ।

Advertisements

क्योंकि विगत 2 वर्षों से लाठी का खेल नहीं हो पाया था। परंतु इस बार हर्षाेल्लास के साथ लाठी खेल किया जाएगा क्योंकि यह हमारी संस्कृति और धरोहर का पहचान है। कमेटी के गठन के दौरान कमल कुमार शक्ति महली रामपद कुम्हार प्रेम महली राजेश प्रजापति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed