भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बडडीकानपूर पंचायत में मोदी के योजनों का किया प्रचार प्रसार, कहा कि गरीबों की हित में कार्य करती है.बीजेपी…
चाकुलिया : विश्वकर्मा सिंह
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र चाकुलिया प्रखंड के सूदूर पहाड़ी बिहड क्षेत्र बडडीकानपूर पंचायत के क्रमशः बडडीकानपूर, बडामचाटी, जोभी,मधूपूर, भालूकनाला, जामिरा ओर कालापाथर गांव में जनसम्पर्क किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सरोज ने केन्द्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण सम्बन्धित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया.
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा किया गया जनपोयोगी योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत कराया. केन्द्र में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री एवं जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में फिर से भाजपा की सांसद बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया. भाजपा नेता सरोज ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो गरीबों की हित में कार्य करती है.
उन्होंने लोगों से कहा कि राज्य में भी भाजपा सरकार बनाना होगा तब क्षेत्र का विकास होगा. इस दरम्यान आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्धाटन समारोह के दिन हर घर में पाॅच द्वीप जलाने का भी आह्वान भाजपा नेता सरोज ने किया लोगों से किया. इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष संजय दास, प्रकाश महतो, प्रमेन्द्र महतो, अनिल महतो, अजय महतो, लालटू महतो, दूलाल पातर, शेखर मैती आदी उपस्थित थे.
