Spread the love

राज्य स्तरीय आकांक्षा में सफल हुए छात्र भीम हेंब्रम को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने किया सम्मानित…

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह राज्य स्तरीय आकांक्षा ( इंजीनियरिंग, मेडिकल, क्लैट) कार्यक्रम सत्र में सफल हुए चाकुलिया प्रखंड के बडामारा पंचायत स्थित नीमडीहा गाँव निवासी छात्र भीम हेब्रम को बीती शाम पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी नीमडीहा जाकर सम्मानित किया. भीम अपनी इंटर की शिक्षा राज्य स्तरीय आकांक्षा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क प्राप्त करेगा. भीम के पिता की मृत्यु पाँच महीनों पहले हुई है. माँ ने बताया कि रात में 10 बजे तक पढ़ाई करता है और सुबह 4 बजे जग जाता है. वह खुश है कि उसके बेटे की मेहनत सफल हुई है.

Advertisements

इतनी विपरीत परिस्थितियों में रह कर अगर कोई छात्र इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे अगर बेहतर माहौल दिया जाए तो और भी अच्छा प्रदर्शन करेगा. सरकार का यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है कि प्रतिभाशाली बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा मिल रही है. मेरे आग्रह पर लिली फ़ाउंडेशन के सहयोग से भीम को उसकी इंटर की पढ़ाई के दौरान प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि सरकारी मदद के साथ साथ उसकी कुछ अन्य ज़रूरतें पूरी हो सके और उसे प्रोत्साहित किया जा सके. इस मौके पर दशरथ हाँसदा, विनय गिरी, सहदेव गोप, बुद्धु मुंडा, बाघराई मुर्मू, खोका मांडी , सुशांत गिरी, बाबूलाल सोरेन, नाडु मुंडा, कालीराम मुंडा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed