Spread the love

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी 18 फरवरी को आठवाँ सामुहिक विवाह की आयोजन को लेकर तैयारी बैठक…

 

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह)  बहरागोड़ा के शाखा मैदान में आगामी 18 फरवरी को आठवाँ सामुहिक विवाह समारोह आयोजित होगा. इस विवाह समारोह में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के गरीब परिवार के बेटियों का धूमधाम से विवाह सम्पन्न होगा. इस दौरान शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के बहरागोड़ा स्थित आवास में सम्पन्न बैठक में उक्ताशय का निर्णय लिया गया. बैठक में बहरागोड़ा तथा बड़शोल मंडल के सभी पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक का संचालन बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर ने किया.

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विगत 7 वर्षों से बहरागोड़ा में गरीब माता-पिता के कन्याओं के विवाह अत्यंत धूम-धाम तथा गरिमा के साथ सम्पन्न होता आ रहा है. अबतक 167 गरीब बेटियों का विवाह कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सामुहिक विवाह अनुष्ठान वस्तुतः एक सामाजिक उत्सव का रूप ले चुका है जिसमें हजारों लोग बेटियों को आशीर्वाद देने विवाह मंडप पर पहुंचते हैं. यह सामाजिक समरसता का एक अनोखा अनुष्ठान है जिसमें जातियों से ऊपर उठकर सम्पूर्ण समाज एक साथ आयोजन में सम्मिलित रहता है.

डाॅ गोस्वामी ने कहा कि बेटियां समाज की स्वाभिमान होती हैं. गरीब घर में जन्म लेने वाली बेटी के विवाह में आर्थिक कठिनाइयां अड़चन न बने, इस हेतु ऐसे समारोह का आयोजन किया जा रहा है. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि पूरा सामुहिक विवाह समारोह पोलीथिन एवं प्लास्टिकमुक्त होगा. बैठक को मनोज गिरि, गोविन्द गोपाल जेना, बाप्टु साव, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, निर्मल दुबे, मिन्टु पाल, तपन पंडा, भवानी शंकर घोष, सत्येन माइति, श्रीबत्स घोष, भक्ति श्री पंडा, उत्पल पैड़ा, महादेव बैठा, वीणा पात्र तथा कृष्णा पाल ने भी संबोधित किया.

इस मौके पर पूर्व सुन्दर दास,मिहिर दलाई, मिंटू नायक, कबिन्दरनाथ कुंडु, कमलेश साव, हेमकांत भुइयां, असीम कुंडु, जहरलाल पाल, खोकन पाल, स्वरूप सीट, आनंद साव, अभिजीत पांडा, संजय साव, दिलीप साव, कौशिक माइती, कुणाल सीट, अनल कामिला, गिरिधारी कुंडु, प्रबीर बेरा, अभिजीत बाग, अभिजीत पात्र, अक्षय दास, मिथिलेश यादव, अर्जुन मंडल, सागर मिश्र, सचिन नायक, स्वरूप पाणिग्राही, सत्यवान पैरा, पार्थोसरथी बेरा, समीर सेनापति, रबिन पात्र, देबि प्रसाद दुबे, पार्थो झा, बबलू दास आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed