Spread the love

चांडिल : एसडीओ और खनन विभाग की छापामारी में बालू लदा चार हाइवा जब्त

रिपोर्टर : कल्याण पात्रा

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर बुधवार की रात ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में बालू तस्करी के खिलाफ औचक छापामारी अभियान चलाया गया। चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ और तिरुलडीह थाना अंतर्गत टीकर। सोडो, सपादा और तिरुलडीह आदि क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में टीम को बालू खनिज लदे चार हाइवा वाहन मिले। टीम ने बालू लदे वाहनों को जब्त कर थाना को सौंप दिया। जिला प्रशासन बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिचालन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि जब्त चारों हाइवा वाहनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना को सौंपा गया है। इस मामले में विभाग की ओर से अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।

सच होने लगी ग्रामीणों की बात

तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बड़ा लापांग के पास ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में बालू लदे हाइवा को रोका था। धार्मिक अनुष्ठान के चंदा लेने के दौरान मुख्य सड़क पर करीब 50 बालू लदा हाइवा कतारबद्ध लग गया था। बालू लदे वाहनों के लंबी कतार लगने के बाद हाइवा चालकों व ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना क्षेत्र में रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर स्वर्णरेखा नदी से अवैध ढंग से बालू की तस्करी किया जा रहा है। जिससे स्वर्णरेखा नदी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है और सरकार के राजस्व की भारी नुकसान हो रही है। औचक छापामारी अभियान के दौरान रात को बालू लदा हाइवा जब्त किए जाने के बाद ग्रामीणों की बात सच होने लगी है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त सड़क पर रात के अंधेरे में लगातार हाइवा का परिचालन होता है।