चाकुलिया प्रखंड के मधुपुर गांव में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 10 डॉक्टरों ने किया 397 मरीजों का स्वास्थ्य जांच, मरीजों के बीच बंटी मुफ्त दवाईयां
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बर्डीकानपुर पंचायत के मधुपुर गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन ने यह स्वास्थ्य आयोजित किया. इस दौरान जमशेदपुर तथा झाड़ग्राम के 10 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 397 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां वितरित की गई. शिविर में रक्त जांच एवं रक्तचाप जांच की नि:शुल्क व्यवस्था थी. चाकुलिया के इस अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में पहली बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ.
डॉ गोस्वामी लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं : पद्मश्री जमुना टुडू
इस अवसर पर पद्मश्री जमुना टुडु ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री जमुना टुडु ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर डॉ गोस्वामी पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं. आर्थिक कठिनाईयों के कारण गांव के लोग अपने बिमारी का इलाज कराने शहर के डॉक्टरों के पास जा नहीं पाते है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की बहाली करे सरकार : डॉ गोस्वामी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है। डॉक्टरों की कमी के कारण अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं. उन्होंने सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शीघ्र डॉक्टर नियुक्त करने का आग्रह किया. कार्यक्रम को पंचायत समिति सदस्य दशरथ मांडी, शम्भूनाथ मल्लिक, दिलीप महतो, चंडीचरण मुंडा, छाकु हेंब्रम, तपन नायक, देवाशीष मंडल, दुर्गापद गिरि, विजय महतो, सुधीर महतो तथा महादेव महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक ने किया.
इन डॉक्टरों ने किया मरीजों का स्वास्थ्य जांच
डॉ टी के महन्ती, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ उपासना पाल, डॉ विथि मंडल, डॉ अभिनंदन बायेन, डॉ प्रशांत चालक, डॉ शान्तनु महापात्र, डॉ दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण शामिल थे.
शिविर के सफल आयोजन में इनका रहा प्रमुख योगदान:
शत्रुघ्न मुंडा, शाहिद सरदार, दिलीप मुंडा, परिमल दास, अजीत मुंडा, उत्तम मुंडा, प्रशांत सरदार, अनिल महतो, राजू महतो, संजीव मुंडा, श्रीमंत मुंडा, लिटा हांसदा, जलेश्वर मुंडा, विनय सरदार, महेंद्र नायक, कृष्ण मुंडा आदि मौजूद थे.