बहरागोड़ा के शारदा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में 23 मई को लगेगा निशुल्क जांच शिविर
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा क्षेत्र के राष्ट्रीय मार्ग एनएच 18 के किनारे स्थित शारदा प्रोजेक्ट एसपीवीटी लिमिटेड में 23 मई को निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी कंपनी का जीएम स्वपन भौमिक ने दी. उन्होंने बताया की कि कंपनी में जितने कर्मचारी काम करते हैं सभी कर्मचारियों के लिए 23 मई को आंख और पूरा बॉडी का चेकअप किया जाएगा. सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक चेकअप होगा. इसकी जांच उड़ीसा स्थित बालेश्वर के प्रसिद्ध डॉक्टर की टीम द्वारा किया जायेगा.
