Spread the love

सरायकेला-खरसावां- मजदूरों के अधिकार और हक के लिए रतिलाल महतो लड़ते रहे। कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा लेकिन उन्होंने अपना आंदोलन जारी रखा। सच मायने में शहीद रतिलाल महतो मजदूरों के मसीहा रहे। आज उनके शहादत दिवस पर झारखंड के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चम्पाई सोरेन सहित सैकड़ों जेएमएम कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया के उपरबेड़ा मैदान मंगलवार को आयोजित मजदूर नेता शहीद रतिलाल महतो की शहादत समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन सहीत सैकड़ों कार्यकर्ताओ शहादत दिवस पर श्रद्धांजली दी वही चम्पाई सोरेन कहा की वर्तमान मजदूर नेताओं को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है। उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीब मजदूरों और असहाय लोगों की सेवा के साथ-साथ मदद करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही चम्पाई सोरेन दुःख प्रगट करते हुए कहा की कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन रद्द कर दिया गया और ये आपने जीवन भर पूँजीवाद के खिलाफ मजदूर की लडाई लड़ते रहे और सफल रहा ।
बाईट। – चम्पाई सोरेन मंत्री आदिवासी कल्याण झारखंड ।

Advertisements

You missed