Spread the love

एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी टीम ने फिल्मी स्टाइल में लूट कांड का किया पर्दाफाश, दो अंतर्राज्यीय लुटेरे भी दबोचे गए। कई कांडों का भी हुआ उद्भभेदन …

कलेक्शन एजेंट से एक लाख 57 हजार रुपए की लूट का एसडीपीओं ने किया खुलासा, लूट में शामिल दो अपराधियों को किया गिरफ्तार…

आदित्यपुर ( एके मिश्रा, सहयोगी जगबंधु महतो )

सरायकेला जिला पुलिस को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता  मिली .सरायकेला जिले के राजनगर पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन एजेंट से एक लाख 57 हजार रुपए लूटपाट घटना का खुलासा करते हुए मामले में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

सरायकेला खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट हुई थी। लूट की सूचना मिलते ही सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी हरविंदर सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रोफेशनल और टेक्निकल सेल के माध्यम से फिल्मी स्टाइल में दो अंतर राज्यीय लूटेरे अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी की नेतृत्व में टीम की यह बहुत बड़ी सफलता है। एसडीपीओ हरविंदर सिंह द्वारा गम्हरिया थाना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस पूरे मामले की जानकारी दी गई । एसडीपीओ हरविंदर सिंह द्वारा बताया कि एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था ।

टीम ने प्रोफेशनल तरीके से तकनीकी सेल का सहारा लेते हुए दोनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम मोहम्मद हुसैन एवं लखन महतो हैं। इनके खिलाफ सरायकेला गम्हरिया सिनी बड़बिल सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरोह द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र से 70000, सिनी थाना क्षेत्र से 68000 ,राजनगर पहाड़पुर मोड़ से ₹68325 गोपीनाथपुर राजनगर से ₹157000 सरायकेला हल्दी बनी से ₹70000 लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम दी गई है। इन सभी कांडों में इनके द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।इस कांड के उद्भेदन से जिले के अपराधियों में खौफ और डर का माहौल पैदा हुआ है। लूट और चोरी की घटनाओं पर इसके उद्भभेदन से अंकुश लगेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी राजनगर थाना प्रभारी एवं टीम के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दिया था लूट घटना को अंजाम :

सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरोह के सरगना मोहम्मद हुसैन और शामिल अपराधियों द्वारा सरायकेला जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पांच लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें गम्हरिया थाना क्षेत्र से 70,000 रुपये, सीनी ओपी क्षेत्र से 68000 रुपये, राजनगर पहाड़पुर मोड़ से 68325 रुपये, राजनगर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर से 1.57 लाख, सरायकेला के हल्द्वानी से 70 हज़ार रुपए लूट की घटना की गई थी.

पुलिस अनुसंधान में पता चला है कि शातिर कुख्यात अपराधी मोहम्मद हुसैन झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य बंगाल में भी लूट डकैती की घटना में शामिल रहा है और कई गिरोह इसके संपर्क में हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली, 5 पासबुक ,तीन वोटर आईडी कार्ड, 10 आधार कार्ड समेत बैंक के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

 

Advertisements

You missed