Spread the love

चाकुलिया: स्वीप कार्यक्रम के तहत पीडीएस डीलरो के बीच जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता शपथ दिलाई गई

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में पीडीएस डीलरो के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही निर्वाचन से संबंधित मतदाता शपथ दिलाई गई एवं अन्य एक्टिविटी किया गया. सभी पीडीएस डीलरो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान मतदान कराने को लेकर विद्यार्थियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाते हुआ कहा की हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Advertisements

इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी लीलावती सोलंकी, पंचायत सचिव स्वीटी कुमारी था प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर शामिल थे.

Advertisements

You missed