बच्चों के प्रतिभा को उजागर करने को लेकर गम्हरिया के दुग्धा में 14 दिनों का समर कैंप का आयोजन किया गया…
गम्हारिया (जगबंधु महतो)
सरायकेला जिला के गम्हारिय प्रखंड अंतर्गत दुग्धा पंचायत स्थित रमजीबनपुर के राजगोड़ा मैदान में समर कैंप का आयोजन किया गया। पंचायत के उप मुखिया दिलीप महतो एवम पंचायत के युवाओं द्वारा पहली बार किसी पंचायत क्षेत्र में समर कैंप का आयोजन किया गया है। समाजसेवी बबलू प्रधान ने बताया कि यह समर कैंप पंचायत के लिए अच्छी पहल है।
इस समर कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का उद्देश्य है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान देने की जरुरत है। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग रहेगा। खेलकूद के साथ अनुशासन में भी रहने का संदेश दिया। खेलकूद और एक्सरसाइज के बाद बच्चों के बीच में चना एवं गुड का वितरण किया गया।
ट्रेनर के रूप में ब्लैक बेल्ट मृत्युंजय महतो, क्रिकेटर सुदामा प्रधान, एथलीट के लिए राहुल कुमार, इन तीनो ट्रेनर 20.5.2023 से 04.06.2023 तक बच्चो को ट्रैनिंग देंगे।
Related posts:
