विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की अहम् बैठक, दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां…
आदित्यपुर: जगबंधु महतो
सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड सभागार में सभी राजनीतिक दलों के साथ सीओ एवं बीडीओ ने की बैठक मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
बताया गया है कि समरी रिवीजन हो रहा है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की बैठक प्रखंड सभागार में की गई। जिसमें लगभग सारे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। निर्वाचन आयोग द्वारा समरी रिवीजन को लेकर जो भी गाइडलाइनें हमें मिली हैं। उन सभी गाइडलाइनों की जानकारियां सभी मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई एवं अनुरोध किया गया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचे। जो भी मतदाता सूची में त्रुटि है।
उसे इस बार मिलजुल कर दूर करने का प्रयास करें ताकि एक हेल्दी वोटर लिस्ट तैयार किया जा सके। इसमें दो-तीन चीजें खास हैं। बीएलओ के द्वारा जो हाउस टू हाउस वेरीफिकेशन होगा वह 25 जून से लेकर 24 जुलाई तक चलेगा। इसके बाद 25 जूलाई को इंटीग्रेटेड ड्राफ्ट इलेक्टोरल का पब्लिकेशन होगा। 25 जुलाई से 9 अगस्त तक क्लेम सेंड ऑब्जेक्शन फाइल करने के लिए समय निर्धारित किया गया है। इन सारे क्लेम्स एंड ऑब्जेक्शन का डिस्पोजल 19 अगस्त तक किया जाएगा और 20 अगस्त को फाइनल पब्लिकेशन किया जाएगा।