गम्हरिया : जीप सदस्य शम्भू मंडल ने बड़काटांड शिव मंदिर में लगवाया स्टील ग्रिल, स्थानीय लोगों ने की सराहना…
जगबंधु महतो… ✍️
गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत अंतर्गत बड़काटांड स्थित शिव मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल के द्वारा अत्याधुनिक और सुंदर स्टील ग्रिल लगवाई गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर की संरचना को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना की और इसे मंदिर की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर समिति के सदस्यों ने भी उपस्थित होकर शंभू मंडल का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह ग्रिल मंदिर परिसर को सुरक्षित रखने में मदद करेगी और श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा प्रदान करेगी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी मंदिर के विकास और सुरक्षा के लिए इस तरह के कार्य किए जाने चाहिए। मंदिर समिति ने जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल को धन्यवाद दिया और आगे भी मंदिर के रखरखाव और विकास के लिए सहयोग की उम्मीद जताई।