Spread the love

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में चला गार्बेज फ्री इंडिया जागरूकता अभियान…

सरायकेला: संजय मिश्रा

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान आयोजित किया जा रहे हैं स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत सरायकेला द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत मेरा विद्यालय मेरा परिसर मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अभियान के विषय गार्बेज फ्री इंडिया अर्थात कचरा मुक्त भारत को लेकर छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए एक ऐसा भारत जो स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में रह सके के निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सफाई के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें बताया गया कि हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें एवं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और सफाई के लिए समय देंगे,

हर वर्ष 100 घंटा यानी हर सप्ताह 2 घंटा श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्पों को चरितार्थ करेंगे। साफ सफाई के लिए महिलाएं हमेशा ही अव्वल रही है। अभियान में नगर पंचायत के नगर प्रबंधक महेश जारिका, विद्यालय की वार्डन एवं अन्य शिक्षिकाओं सहित छात्राएं और कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed