घाटशिला : झारखंड सरकार का बजट निति को भाजपा नेता लखन मार्डी ने आड़े हाथों लिया।
दीपक नाग… ✍️
झारखंड सरकार का बजट पर भाजपाईयों ने प्रतिक्रिया देना आरंभ कर दिया है । भाजपा के नेता लखन मार्डी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, “हवा हवाई बजट है जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं दिखने वाला है।” झारखंड को खासकर जनजाति समाज के लोगों को नष्ट करने वाला बजट है। इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे आदिवासी समाज का उत्थान हो सके । सवाल उठाते हुए कहा युवा, महिला, किसान, शिक्षा और रोजगार का भविष्य कैसे संवरेगा किस तरह संवारेंगे ? विदेशी मिशनरियों को एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को खुश करने का बजट है। इस बजट में ऐसा कुछ भी प्रबंध नहीं किया गया है जिससे राज्य के आदिवासी समाज के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। परिणाम स्वरूप गरीबी का लाभ उठाकर आदिवासी समाज के लोगों को धर्मांतरित किया जाएगा । गरीबी और अशिक्षा का लाभ उठाकर आदिवासी महिलाएं बांग्लादेशी घुस पैठी का शिकार बनेगी।
ग्रामीण विकास पिछले साल 18 हजार करोड़ का बजट था, इस साल का ग्रामीण विकास विभाग का 9 हजार 800 करोड़ का बजट है। ग्रामीण कार्य विभाग को मिला दिया जाए फिर भी पिछले साल के तुलना में 4000 करोड़ रूपया कम दिया गया है। ऐसे मे ग्रामीणों का विकास कैसे होगा ?
सड़कें और पुलिया में पिछले साल 6 हजार 3 सो करोड़, इस बार 59 सो करोड़ इसमें भी पिछले साल के तुलना में लगभग 1400 करोड़ रूपया कटौती किया गया है।
एस टी, ओबीसी व अल्पसंख्यक आयोग के बजट में लगभग 130 करोड़ रूपया कटौती किया गया है।
पिछले साल के तुलना में एग्रीकल्चर में भी 1500 करोड़ रूपया कम किया है। झारखंडी समाज खासकर आदिवासी समाज 99% एग्रीकल्चर पर निर्भर करता है। यह बजट, बहुत ही भयावह बजट है।