घाटशिला : फर्जी सोसल विजुअल मीडिया ने जीवित व्यक्ति की हत्या का समाचार वायरल किया…
✍️ दीपक नाग (झारखंड न्यूज ब्यूरो हेड)
घाटशिला : किसी फर्जी सोसल विजुअल मीडिया ने एक फर्जी और भ्रामक समाचार का वायरल कर घाटशिला में एक जघन्य अपराध किया है । पुलिस अज्ञात आरोपी के तलाश में लगें हुए हैं ।
घाटशिला कालेज के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र कुमार चौधरी को किसी विद्यार्थी ने गोली मारकर हत्या कर दी है ऐसी एक भ्रम समाचार फैलाने वाली समाचार भारी हिमायती की है । जब कि, डॉ चौधरी ने कभी न तो उस समाचार का नाम सुना और न ही न्यूज पढ़ने वाली एंकर को जानते हैं । उन्होंने इसकी लिखित शिकायत पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधिक्षक को किया है । उन्होंने ने इस दिशा में उचित कार्रवाई करने के लिए आवेदन किया है ।
घटना के संबंध में बता दूं कि, वायरल हुए इस भ्रामक समाचार का जब प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार चौधरी को पता चला तो, वे हैरान हो गए। जाहिर है, इस तरह की खबर सुनकर किसी का होस गुम होना स्वाभाविक है । उन्होंने पुलिस प्रशासन के पास मामले की तह तक जाकर दोषी पर कार्रवाई करने की आग्रह किया ।
गौर तलब है कि, देश और दुनिया जीवन को तेज करने के लिए नये – नये खोज और आविष्कार में लगे हुए हैं, इन आधुनिक शिक्षा प्रणाली का गलत प्रयोग करने वालों की भी संख्या बढ़ती जा रही है।
बहर हाल, पुलिस इस मामले की छान बीन में जोरों से लगी हुई है और उम्मीद है कि, ऐसे अपराध करने वालों की कलाई जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी ।