Spread the love

झारखंड में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, वही झारखंड के पिछले विधान सभा चुनाव मे भाजपा को बुरी तरीके से हार का समना करना पड़ा। परन्तु पिछली हार से सबक लेते हुये दुबारा इस तरीके की कोई गलती न हो इसलिए अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय नेता और कार्यकर्ता काफिले के शकल  में जन संपर्क अभियान में जुट गये है ।

मुझे दुश्मन देशों को उनकी भाषा में जवाब देने वाली मोदी सरकार चाहिए…लखन मार्डी

घाटशिला ;   ✍️दीपक नाग झारखंड ब्यूरो हेड

Advertisements

2024 के चुनाव को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश मे भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार के पिछले 9 साल का कार्यकाल के उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने का काम मिशन के रूप मे कर दिया है । क्योंकि 2024 मे लोक सभा चुनाव होना तय है । इसके बाद झारखंड विधान सभा चुनाव का दौर भी आरंभ हो जायेगा । उल्लेखनीय है कि झारखंड के पिछले विधान सभा चुनाव मे भाजपा को बुरी तरीके से शिकस्त खानी पड़ी थी । परिणामस्वरूप दुबारा इस तरीके की कोई गलती न हो इसलिए अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय नेता और कार्यकर्ता काफिले के शकल  मे जन संपर्क अभियान मे जुट चुका है ।

आज इसी उद्देश्य से घाटशिला विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों को लेकर लोगों तक पहुंचा । लखन मार्डी ने लोगों को बताने का कोशिश किया कि सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पुरा होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता धलभुमगढ क्षेत्र के समाजसेवी विश्वनाथ अग्रवाल और शशांक शेखर दास से मिला । दोनो लखन मार्डी ने को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया । उन्होंने कहा लोगों के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में पहुंचने का मार्ग दिया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब परिवार को खुले आसमान के नीचे ना सोना पड़े इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लाभ देता रहा । किसानों को सबल और सशक्त बनाने के लिए किसानो को उचित सहयोग किया ।

लखन मार्डी ने कहा . कोरोना संक्रमित काल के कारण अब तक अनेक देशों की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है । ऐसी प्रतिकूल परिस्थित मे भी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत वर्ष को गिरने नही दिया । आज हमारा भारत देश की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है । आज भारत वर्ष को कोई भी देश आंख दिखाने की साहस नही कर सकता है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाए उज्ज्वला योजनाए विद्यार्थीयों के ऊच्च शिक्षा के लिये सरकारी सीट का संख्या JEE और NEET बेतहासा बढ़ाया है । देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है । इस योजना से ना केवल गरीबों का ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है बल्कि हमारे गरीब भाइयों की आने वाली पीढ़ियों अब किसी साहूकार के कर्ज के बोझ तले नहीं चलेगी।

आज भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाती है और नरेंद्र मोदी की ही सरकार भारत की सुरक्षा और संप्रभुता दे रहा है । रक्षा के लिए सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर ने और दुश्मनों के घर में घुसकर आतंकियों को विनाश करने का साहस नरेंद्र मोदी ही रखते है । जहां कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व की सरकार के समय दुश्मन देशों के सेना हमारे देश की सेनाओं का सर काट कर फुटबॉल खेलने का साहस रखता था । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चिट्ठी लिखने का बात करते थे । वही आज मोदी जी के नेतृत्व में देश का रक्षा मंत्री देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को संबोधित करते हुए कहते हैं दुश्मन देशों से एक गोली आएगी तो जवाब में गोलियों का कोई हिसाब नहीं होगा। इतना फायरिंग से जवाब देना चाहिए ताकि दुश्मन देश भी गोलियों का गिनती ना करने सके।

जब रात में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी ओल चिकी लिपि में रेलवे स्टेशनों से लेकर राजभवन तक तथा पंचायत भवन से लेकर सचिवालय तक ओलचिकी में कार्यालयों का नाम लिखा गया था आज हेमंत सोरेन सरकार संथाली भाषा.भाषी बच्चों के लिए ओलचिकी लिपि में पुस्तकें छापने से शर्मा रही है। फिर से 2024 में केंद्र में मोदी जी और राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए आपकी आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है।

मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ बेहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह, शिवरतन अग्रवाल, देवनारायण अवस्थी, विमल सिंह, श्रवण सिंह, पट्टू साह, प्रशांत महतो, काजल धल, रघु नामाता, सुमित्र साव, पवित्र मन्ना, शिव चरण महतो, राजू अभी, अशोक मुंडा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed