घाटशिला . मौभण्डार द्वितीय श्याम महोत्सव की तैयारी जोरों पर, कोलकता, प्रयागराज, और जमशेदपुर के प्रसिद्ध गायक-गायिका करेंगें अमृत वर्षा …..
घाटशिला (दीपक नाग,झारखंड ब्यूरो) कहते है श्रध्दा और आस्था मन मे हो तो हम अपने भक्तिभाव को रोक नही सकते है । ऐसे ही आस्था लिये खाटू जी महाराज का द्वितीय महा उत्सव मौभण्डार के मारवाड़ी समाज के लोगो ने आगामी 28 मई को मनाने का निर्णय लिया ।
मालुम हो किए श्याम जी का भव्य मंदिर राजस्थान के रिंगर्स से लगभग 17 किलोमीटर दूर खाटू मे स्थित है,, इसलिये इन्हे खाटू श्याम कहतें है । आम तौर पर श्रद्धालु रिंगर्स से खाटू तक का सफर हाथों मे निशान लिये 17 किलोमीटर निशान यात्रा करते है और श्याम जी के मंदिर मे माथा टेकते है । खाटू श्याम पर आस्था के कारण सालों भर श्रद्धालुओं का भीड़ खाटू में देखने को मिलती है ।
इन्हीं के स्मरण में आगामी 28 मई 2023 को मौभण्डार सर्कस मैदान में द्वितीा श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । 28 मई 2023 को शिव मंदिर से श्रद्धालुओं द्वारा एक निशान यात्रा सुवह निकाली जायेगी और रात मंे रात्री जागरण श्याम जी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में खाटु श्याम के जागरण में पहुंचे श्याम भक्तों को रिझााने के लिए श्याम भक्त प्रकाश मिश्रा कलकोता से ,रोमा निषाद प्रयागराज से, सोमी चौधरी और महावीर अग्रवाल टाटानगर से भजन अमृत वर्षा करेंगें ।
शाम को भजन संध्या और आरती घाटशिला के अनंदिता होटल मे आयोजन किया गया है । इसे पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आनंद अग्रवाल, मुल चंद अग्रवाल, श॔कर अग्रवाल, टिंकू अग्रवाल, राज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, किशोरी अग्रवाल, राज अग्रवाल, दिलिप अग्रवाल के अतिरिक्त मौभण्डार के अनेक मारवाड़ी समाज के लोग लगे हुये है ।