
घाटशिला : दो दिवसीय श्री श्याम वार्षिक महोत्सव की तैयारी जोरों पर…
हमारे के सहारे, श्री श्याम हमारे 🚩🙏🚩
दीपक नाग… ✍️
महाभारत में उल्लेख है एक ऐसा वीर योद्धा का नाम जिनकी केवल तीन वाणों से पुरा संसार का विध्वंस हो सकता था । यह और कोई नहीं भीम के पौत्र बर्बरीक थें । जिन्होंने अपना शीश दान किया और उन्हें श्रीकृष्ण ने वरदान दिया था कि, युग-युगांतर काल तक बर्बरीक को श्री श्याम के नाम से जाना जाएगा । राजस्थान में श्री श्याम जी का भव्य मंदिर है । देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन और पूजार्चना करने आते हैं । सनातनी समाज में यह विश्वास है कि, जब लोग बेबस होकर टूटने लगते हैं तो इनके द्वारा में माथा टेकने पर जीवन के सारे परेशानी से बाहर हो जाते हैं । संक्षेप में कहा जाए तो, हारे हुए हर एक इंसान का सहारा बन जाते हैं श्री श्याम। इसलिए इन्हें “हारे के सहारे” उप नाम जाना जाता है।
घाटशिला और आस-पास के मारवाड़ी समाज के लोग आगामी २७ और २८ मई को श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन की तैयारी में जोरों से लगे हुए हैं । २७ मई मंगलवार के साम ६ बजे श्रद्धालु नारी और पुरुष श्री श्याम बाबा जी का निशान यात्रा निकालेंगे। इसके अलावे २८ मई बुधवार के संध्या ज्योति और श्रृंगार दर्शन होगी। साम के समय महा प्रसाद वितरण होगी । तत्पश्चात श्री श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन रखा गया है । जिसमें कोलकाता और जमशेदपुर से अनेक कलाकार भजन संध्या कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मौजूद रहेंगे।