Spread the love

घाटशिला : घाटशिला थाना से प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी को दी गई भावभीनी विदाई…

दीपक नाग… ✍️

• पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों ने दी शुभकामनाएं

• घाटशिला में बिताए हुए समय उनके भावी पुलिस सेवा कार्य में मार्गदर्शक सिद्ध होंगे – ऋषभ त्रिवेदी 

घाटशिला : घाटशिला थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी का दो माह का प्रशिक्षण कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । यह आयोजन घाटशिला थाना परिसर में किया गया, जिसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक मधुसूदन दे ने किया ।

विदाई समारोह में थाना के पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों ने प्रशिक्षु आईएएस को अंग वस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी ने कहा कि घाटशिला में बिताया गया प्रशिक्षण काल मेरे लिए अत्यंत ही शिक्षाप्रद और यादगार रहा । यहां के लोगों की सादगी, पुलिसकर्मियों की निष्ठा और सामाजिक समरसता ने मुझे गहराई से प्रभावित किया । उन्होंने घाटशिला थाना के समस्त पदाधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के अनुभव उनके भावी पुलिस सेवा कार्य में मार्गदर्शक सिद्ध होंगे ।

समारोह में पुलिस निरीक्षक बैजनाथ कुमार, मधुसूदन दे, एसआई प्रेम कुमार निषाद, शैलेश तिवारी, रजनीश आनंद, पंकज कालिंदी के साथ-साथ समाजसेवी काली राम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे । सभी ने ऋषभ त्रिवेदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं ।

You missed