Spread the love

अमृत महोत्सव के आजादी के 77 वां साल के स्वतंत्रता दिवस पर घाटशिला में 100 मीटर मानव श्रृखंला तिरंगा को निकाल कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि…

घाटशिला✍दीपक नाग,झारखंड न्यूज ब्यूरो हेड,

Advertisements
Advertisements

अमृत महोत्सव वर्ष मे जहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी के 77 वां साल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं घाटशिला के इतिहास मे पहली बार जिला परिषद करण सिंह कुछ नये अंदाज से कर दिखाया । इस स्वतंत्रता दिवस में जिला परिषद करण सिंह और 20 . 25 भूतपूर्व सैनिक 100 मीटर लम्बा तिरंगा शहीद दिलिप बेसरा की मूर्ति से गोपालपुर ओवरब्रिज के मध्य मानव श्रृंखला बनाकर आजादी का जश्न मनाया ।

उल्लेखनीय है कि शहीद दिलिप बेसरा घाटशिला अनुमंडल के बेनाशोल गांव का रहने वाले थे। जम्मू.कश्मीर में एक आतंकी हमले मे शहीद हुए थे । घाटशिला.मौभण्डार मार्ग मे स्थित शहीद दिलिप बेसरा के प्रतिमा । स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर अपने शहीद हुए बेटे को सबसे पहले शहीद दिलिप बेसरा के माता.पिता माला पहनाकर और इसके बाद घाटशिला के परिषद् करण सिंह और उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद दिलिप बेसरा के प्रतिमा मे माल्यार्पण किये ।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के बच्चों ने भी अहम भूमिका निभाया । इस दौरान उपस्थित लोगों ने मानव शृंखलाबद्ध बनाकर 100 मीटर लंबा तिरंगा को हाथों मे लिये शहीद दिलिप बेसरा के प्रतिमा से ओवर ब्रिज होते हुये गोपालपुर मोड़ तक गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला परिषद करण सिंह और उनके समर्थकों के अतिरिक्त, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के हॉनॉरी कैप्टेन धनो टुडू, वायु सेना के भूतपूर्व वारंटअफसर मोहम्मद जावेद, सूबेदार सुनाराम सोरेन, सूबेदार देबल दस, हवालदार गणेश मुर्मू, हवालदार पोली मिंज, हवालदार प्रीतम कुदादा, हवालदार हवालदार सोमनाथ देवगाम, हवालदार मनोहर समड, हवालदार जसवीर गिल्ल हवालदार जंग बहादुर कालूंडिआ, हवालदार सुशांत सिंह,एनआरओ जीसी पातर, वीर नारी हेमयंती मुर्मू, शहीद की माता फूलमानी बेसरा, पिता सिंगराई राई बेसरा मुख्य रूप से उपस्थित थें।

Advertisements

You missed