Spread the love

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा अनेक परिवारों को राशन कार्ड नहीं उपलब्ध कराये जाने से, मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना मंईया सम्मान योजना के लाभ से महिला बंचित, लोगों में आक्रोश…

(रिपोर्ट ✍: दीपक नाग, झा. न्यूज ब्यूरो)

झारखण्ड सरकार के द्वारा चलायें जा रहे मुख्यमंत्री ‘मंईया सम्मान योजना’ के कैंप में राशन कार्ड ना होने से आम लोगों इस सुविधा से बंचित हो रहा है । इस मामले की जानकारी मिलने पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सनत काल्टू चक्रवर्ती ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम घाटशिला के अनुमण्डल अधिकारी सच्चिदानंद महतो के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि, घाटशिला अनुमंडल में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और राशन कार्ड नहीं होने के कारण वे लोग मंईया सम्मान योजना’ का लाभ नही उठा पा रहा है । जिस कारण ऐसे आवेदकों मे निराशा बनी हुई है ।

सनत काल्टू चक्रवर्ती ने जानकारी देते हुए कहा की मुख्यमंत्री ‘मंईया सम्मान योजना’ को लेकर पूरे झारखंड के महिलाओं में  काफी उत्साह देखा जा रहा है परंतु कई लोगो के पास राशन कार्ड ना होने की जानकारी मिली है जिसके कारण वें लोग इस योजना का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं । ‘मंईया सम्मान योजना’ झारखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे   मुख्यमंत्री  की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना का लाभ अंतिम पंक्ति के लाभार्थियों तक पहूंच सके ऐसी व्यवस्था सरकार को सुनिश्चित करनी चाहिए ।

इसीलिये हमने इस ज्ञापन में माँग किया की योजना के कैम्प में राशन कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी की जाए ताकी झारखंड के सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके । और राशन कार्ड ना होने से कुछ लोग इस योजना से वंचित ना रह जाये एंव उनके उत्साह में कमी न हो सके ।

हलांकि राशन कार्ड की समस्या सर्म्पूण झारखंड में पीछले कई वर्षो से रहा है । जिस कारण आज भी गरीब लोगों को का अनाज नहीं मिल पा रहा है और खुलेआम कालाबाजारी हो रहा है । जिस कारण सरकार हमेशा कठधरे में दिख रही है ।

इस मौके पर घाटशिला कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यजीत सीट, बादल गिरी, विजय सीट, मकरा पातर, पूर्णचंद्र भकत, प्रणब मुखर्जी, सत्यजीत कुंडू, अरुपेंद्र देव मान्ना, राजा दत्ता, अजय दे, कृष्णा शर्मा, मानव दास, रवि दास, रपिंदर सिंह, मो.राजा, मो.इरफान, महिला नेत्री रुखसाना खातून, निशात परवीन, हसीना बानो, आसिया अंसारी, विश्वनाथ प्रताप आदि उपस्थित थें ।

Advertisements