मोदी ऐप्स के माध्यम से लखन मार्डी ने कैलाश मेहता को बनाया प्राथमिक सदस्यता …
रिपोर्ट ✍️ : दीपक नाग
-
घाटशिला : आज भारतीय जनता पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्यता अभियान के संयोजक लखन मार्डी ने वरिष्ठ भाजपाई कैलाश मेहता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही मोदी ऐप्स के माध्यम से कैलाश मेहता और उनके परिवार के सदस्यों को प्राथमिक सदस्य बनाया ।
भारतीय जनता पार्टी की संगठन महापर्व सदस्यता अभियान 2024 के तहत 22 दिसंबर से प्रत्येक शक्ति केंद्र में 8800002024 मोबाइल पर मिस कॉल करके तथा मोदी ऐप्स से प्राथमिक सदस्यता अभियान शुभारंभ किया गया है।
23 और 24 दिसंबर को प्रत्येक बूथों पर प्राथमिक सदस्यता अभियान शुभारंभ हुआ है 14 जनवरी 2025 तक तथा सक्रीय सदस्यता 01 जनवरी से शुरु और 15 जनवरी को पूर्ण करना है।
मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक दंडपाठ, विकास पंडा, सुरेश मुखी, सुशांत मेहता आदि उपस्थित थे ।